Home ये है अर्ज़ी लगाने का सही तरीक़ा जिससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएँगे

ये है अर्ज़ी लगाने का सही तरीक़ा जिससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएँगे

बागेश्वर धाम अर्जी क्या है?/bageshwar dham arji kya hai

बागेश्वर धाम (bageshwar dham) अर्जी क्या है, तो अब आप सरल शब्दों में जानेंगे, कि बागेश्वर धाम अर्जी क्या है। तो दोस्तों बात करें, अर्जी की तो आपको बता दें, की बागेश्वर धाम मैं अर्जी (arji) के बिना आप कुछ नहीं कर सकते हो और यदि आप bageshwar dham में अर्जी लगाना चाहते हो, तो आपको पहले पता करना होगा अर्जी (arji) क्या है तो दोस्तों dhirendra krishna shastri जी से मिलने और बात करने अपने दुखों परेशानी को हमेशा – हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए आपको अर्जी (arji) लगानी ही पड़ेगी, बिना अर्जी के आप कुछ भी नहीं कर सकते। 

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं?/ bageshwar dham me arji kaise lagaye

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं, तो दोस्तों अब आप जानेंगे कि बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं  तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको बागेश्वर धाम आना ही पड़ेगा। दोस्तों बागेश्वर धाम आने के बाद आपको एक लाल कपड़े में एक नारियल को बांधकर उस नारियल को बागेश्वर धाम में अर्जी वाले स्थान पर बांध देना है  और ध्यान दें की अर्जी लगाते समय आपका संपूर्ण मन एवं ध्यान बागेश्वर धाम बालाजी महाराज की तरफ से रहना चाहिए।

जी हां बिल्कुल दोस्तों अर्जी लगाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अपने मन को बागेश्वर धाम महाराज जी को मन में रखना ही सबसे बड़ा काम है, यदि आपने सच्चे दिल से बागेश्वर बालाजी महाराज का जाप कर लिया  तो समझे की बागेश्वर बालाजी महाराज ने आपकी अर्जी स्वीकार कर ही ली।